शनिवार, 3 दिसंबर 2011

एक 'पहचान ' की ' भूख',
करती रही 'आमंत्रित 'मुझे..,
की मै रूप धरु ,,
एक 'नदी ' का ...,!!





अपने उदगम ' से आगे..
जिधर भी दिखे 'निचला- 'तल'..,
'रुख 'मोड़ लू वहां ..,
अपने स्तर 'से नीचे ..,
छितरी -सूखी बेजान धरती से ..,
गले मिलने.. !!









'सांप' की तरह - लहराकर ,
निकल भांगू ..,
खेतों की 'मेढों 'पर..,
और घुस जाऊं -
'सरकंडों ' के जंगल में..,
'दुधमुही ' कौपलों ' ' के
गाल 'थपथपाने'..., !!




'अनंत- नभ 'के नीचे..,
अनंत 'सभ्यताओं' के 'शिला लेख '..,
डूबे- उतरायें ,
मेरी गहन 'धाराओं 'के बीच ..,
और में चूम कर, ...पुचकार कर..,
बच्चों की तरह उन्हें 'दुलारकर,'
बढ़ जाऊ 'आगे..',
एक 'निर्लिप्त योगी ' की तरह...!!





चांदनी रात में..,
ओढ़कर झीनी चादर..,
में बनू 'दर्पण.'.,
'रूप गर्वित' चाँद को ,
उसका 'प्रतिबिम्ब 'देने..,
की वह देख सके..,
'इठलाये सोंदर्य ' में ..,
'छितराया दाग.'.,
एक 'शास्वत सत्य' की तरह..!!

में बनू 'संबल' ..,
किसी बांसुरी की धुन का..,
रंभाती गायों और -
ग्वालों की 'टेर 'से ..,
कर लू 'गठजोड़.'.,
इतिहास दर इतिहास ,
' निश्छल प्रेम' को दुहराने..!!



'गंदे -बदरंग ' पानी भरे, अनगिनित 'नाले.'.,
आएं 'किलोल 'करते , 'घुटनो' के बल..,
और समां जाये मेरे 'आँचल 'में..,
धुल धुसरित 'शिशु 'की तरह..,
की में 'पोंछ 'लू उनके 'कलुष'..,
अपने स्वच्छ ' ,धवल आँचल से..,
और चूम लू उनके मुह..,
एक ' आल्हादित ' 'माँ ' की तरह..!!

राह में रोकें अगर..,
हजारो हज़ार 'सहस्त्र्बाहुओं' के
हजारो हाथ..,
तो,
'उफ्फान 'कर,
सीना तान कर..,
उन्हें बरज कर,
सिंह सी गरज कर..,
कूद पडू घोर 'प्रवाह 'से..,
कि 'गूंज 'जाएँ सारी 'दिशाएं'..,
मेरे पदघातों ' से 'विदीर्ण' होती ॥ ....
चट्टानों की 'आह' से..!!


'नदी 'सा होकर..,
सभी को' जलधार 'में 'पिरोकर.'.,
सपने दर सपने 'संजो 'कर..,
जब में पहुचू 'छोर' पर...,
सागर की ' हिलोर' पर ..,
तो,
खो दू अपना 'नाम'..,
डुबो दू अपनी 'पहचान'..,
शेष न बचे कोई राह,
न 'प्रवाह ' न कोई ' चाह.'.,
में बनू बस एक 'बूंद 'उस 'सागर 'की..,
... अनंत नभ में..,
जगमगाते ..,
'सुधाकर' सी..!!


.......... सभाजीत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें